प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA): ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021

  PMGDISHA Online Apply | ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रधानमंत्री आवेदन फॉर्म | Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan In Hindi | ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रधानमंत्री ऑनलाइन आवेदन



प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगो को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए की गयी है । इस अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो  के नागरिकों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग (Training citizens on computers and digital devices such as tablets, smartphones, etc.), ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि (Training will be provided to send and receive emails, run internet, avail government facilities from internet, search information on internet and make online payment etc.) की ट्रेनिंग दी जाएगी ।

PMGDISHA 2021

इस अभियान को देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको के लिए लागू किया गया है ।इस PMGDISHA 2021 का लाभ ग्रामीण क्षत्रो के उन परिवारों को प्रदान किया जायेगा । जिनके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल तरीके से साक्षर ना हो तथा  उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर की (The member should not be digitally literate and no one in that family has knowledge of computers ) जानकारी ना हो। एक परिवार में घर का मुखिया, उनकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता आते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी ट्रेनिंग (A member of a family will be given computer related training ) दी जाएगी । जिन लोगो को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021 के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि देश के ग्रामीण नागरिक या तो अनपढ़ होते है या फिर कम पढ़े लिखे होते है वर्ष 2014 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा शिक्षा पर किये गए सर्वे के अनुसार भारत में केवल 6 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास घर में एक कंप्यूटर हैं। जिसका मतलब है 15 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है ।इस सभी बातो को देखते हुए केंद्र सरकार ने ग्रामीण लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये देश के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस  ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021  के तहत ग्रामीण परिवारों के एक सदस्य को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की विशेषताएं

  • इस योजना के तहत, 31 मार्च 2020 तक देश के तकरीबन 40 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है।
  • इस योजना के तहत देश केकरीबन 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी |PMGDISHA के तहत 2020 तक तकरीबन 52.5 लाख लोगों को आईटी (IT) ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी |
  • |इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ