यूपी आसान किस्त योजना 2021: UP Asan Kist Yojana

 पोस्ट पीछे पढ़ें 


UP Asan Kist Yojana 2021

यूपी आसान किस्त योजना 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आरंभ कि है। UP Asan Kist Yojana के अंतर्गत वह सभी यूपी के लोग जो आर्थिक कमजोरी की वजह से बिजली का बिल जमा करने में असमर्थ हैं तो वह लोग किस्तों में बिजली का बकाया बिल जमा कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत शहरी उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान किया जाएगा और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान किया जाएगा।


यूपी आसानी क़िस्त नई अपडेट

    राज्य के जिन लोगो ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिए बाद बकाया किश्तों को जमा नहीं किया है उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया जायेगा। विभाग के अनुसार डिवीजन क्षेत्र के नगर में इस योजना के लिए 3035 व ग्रामीण क्षेत्र में 14050 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया था जिनके बाद विभाग ने इन बकायादार उपभोक्ताओं के बकाया की राशि को किस्तों में कर दिया था परन्तु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा इन मासिक किस्तों को जमा नहीं किया गया है इसी को देखते हुए विभाग ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूली के साथ ही कनेक्शन के लिए अभियान शुरू करने की तयारी की जा रही है।



    यूपी आसान किस्त योजना किसके लिए हैं और इस योजना के अंतर्गत कितने पैसों का भुगतान करना होगा?

    यूपी आसाम किस्त योजना सभी घरेलू शहरी और ग्रामीण 4 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है। यूपी आसान किस्त योजना के अंतर्गत मूल धन राशि का 5 फ़ीसदी या न्यूनतम 1500 रुपए के साथ बिल का भुगतान करना होगा। यदि मूल धन राशि का 5 फ़ीसदी 1500 रुपए से कम है उपभोक्ता को कम से कम 1500 रुपए जमा करने होंगे। किस्त की राशि के साथ उपभोक्ता को वर्तमान बिल का भुगतान भी करना होगा।


    UP Asan Kist Yojana में कब पंजीकरण निरस्त किया जाएगा?

    यूपी आसान किस्त योजना के अंतर्गत यदि कोई पंजीकृत व्यक्ति किसी महा पर किस्त और वर्तमान बिल का भुगतान ना कर पाए तो उसे अगले महीने दो किस्त और दो बिल का भुगतान करना होगा। यदि वह 2 माह तक लगातार किस्त का और वर्तमान बिल का भुगतान ना कर पाया तो उससे का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कम से कम पांच लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

    आसान किस्त योजना यूपी का उद्देश्य

    उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी आसान किस्त योजना का आरंभ सभी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया है। जो आर्थिक तंगी के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते हैं। इस Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2021 के अंतर्गत सभी घरेलू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आसान किस्तों में बिल का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

     यूपी आसान किस्त योजना के मुख्य बिंदु

    • Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2021 के अंतर्गत सभी घरेलू शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को किस्तों में बिल का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
    • इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता धनराशि का 5% या न्यूनतम रु 1500 के साथ वर्तमान बिल का भुगतान कर सकते हैं।
    • शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्त बनाई जाएंगी अथवा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्ते बनाई जाएंगी।
    • मासिक किस्त कम से कम राशि 1500 रुपए होगी।
    • यदि उपभोक्ताओं ने सारी किस्ट समय से जमा की है तो सर चार्ज मूल रूप से माफ कर दिया जाएगा।
    • यदि किसी उपभोक्ता ने दो महीने तक किस्त एवं वर्तमान बिल का भुगतान नहीं किया है तो उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
    • वह सभी उपभोक्ता जिन का पंजीकरण निरस्त हो गया है उन्हें सर चार्ज में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
    • हर महा मासिक किस्त के साथ वर्तमान बिल देना अनिवार्य होगा।

    Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2021 की पात्रता

    • इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
    • इस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट के कनेक्शनों को दिया जाएगा।
    • यदि उपभोक्ता ने सभी किश्त एवं बिल का भुगतान समय से किया है तभी ब्याज माफ किया जाएगा।

    यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया

    यदि आप आसान किस्त योजना में पंजीकरण करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ